सेक्योर्ड लोन यानी सुरक्षित कर्ज. सेक्योर्ड लोन में बैंक किसी संपत्ति को मॉर्गेज (गिरवी) रखकर लोन देता है. सेक्योर्ड लोन में कस्टमर को हमेशा बैंक को किसी गारंटी या संपत्ति (Asset) देनी होती है. जैसे अगर आपने घर खरीदने के लिए होम लोन लिया है, तो मकान के कागजात पर बैंक का अधिकार तब तक रहेगा, जब तक कि आप सारा होम लोन चुका न दे