SBI  छोटे बिज़नेस को 25 लाख तक की मदद दे रही है।

LOANKREVIEW.COM

जानिये कौन उठा सकता है इस स्कीम का फायदा। 

SBI मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और थोक/खुदरा व्यापार में लगे छोटे कारोबारियों को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए सिम्‍पलीफाइड स्मॉल बिजनेस लोन (SSBL) देता है.

यदि आप स्‍माल स्‍केल पर बिजनेस करते हैं, और आपको वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग की जरूरत पड़ जाए, तो स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया से आपको मदद मिल सकती है। 

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, Simplified Small Business Loan स्‍कीम में 25 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। 

इसके अंतर्गत 10 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन आसान शर्तों पर लिया जा सकता है.

इसमें कोलेटरल सिक्‍युरिटी देनी पड़ती है, जोकि लोन अमाउंट का40 फीसदी है. इस लोन का रिपेमेंट 5 साल तक किया जा सकता है.

यह लोन 10 फीसदी की मार्जिन संबंधी जरूरत (स्टॉक और रिसीवेबल्स के रूप में) और 40% की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में ऑफर किया जाता है। 

जिस जगह से लोन के लिए अप्‍लाई किया गया है, वहां कारोबारी कम से कम 3 साल से बिजनेस चला रहा हो। 3  साल पुराना बिज़नेस होना चाहिए।

अगर बिजनेस किराये की जगह पर है, तो मालिक के साथ रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए. कम से कम दो साल से करंट अकाउंट होना चाहिए।

विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में जानने के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।

LOANKREVIEW.COM