गुड लोन और बैड लोन क्या होता है ?

क्या होता है गुड लोन?  1 -जिस उधार से आपकी नेटवर्थ में इजाफा हो। 

2 - समय के साथ और एसेट जेनेरेट करने में सक्षम हो। 

3 -जिससे करियर,संपत्ति में सकारात्मक इजाफा हो।

4 -जिसमें रिटर्न की दर,कर्ज की ब्याज से ज्यादा हो।

क्या होता है बैड लोन? 1 -जिसमें कर्ज, उसपर लगने वाले ब्याज के अलावा पैसे चुकाने पड़े। 

2-जिसमें लोनदाता,कर्ज लेने वाले दोनों को नुकसान उठाना पड़े।

3-लोन का भुगतान न करने की स्थिति में आगे लोन मिलना मुश्किल। 

4-बैड लोन की ब्याज दरें, काफी ज्यादा होती हैं। 

लोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे  Learn more  पर जाइये आप ।