क्या पर्सनल लोन नहीं चुकाने पर जेल हो जाएगा ?
यदि आपके पर्सनल लोन की EMI समय से चुकता नहीं हो पा रहा है तो बैंक आपसे शुरू में लोन चुकाने के लिए बोलेगा।
इसके बाद भी यदि आप लोन नहीं चुकाते है तो आपके यहाँ कलेक्शन टीम के लोग फ़ोन पर गाली गल्लौज कर सकते है।
बैंक कर्मियों का कस्टमर के साथ गाली गल्लौज करना आरबीआई के नियमो का उलघंन है।
Learn more
बैंक इसके बाद आपके सिबिल को रिपोर्ट करता है। जिससे आपके सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।
एक बार यदि आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो फिर आपको लोन भविष्य में नहीं मिलेगा।
फिर आपको बैंक द्वारा विलफुल डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता है , जिससे आपको लोन नहीं मिलेगा।
Learn more
लोन लेते समय जो अपने चेक दिया है बैंक उसे बाउंस करा कर आपके खिलाफ क्रिमिनल मुकदमा दायर कर सकता है।
आपको जेल तो नहीं होगा, लेकिन आपसे सिबिल केस करके, आपसे कोर्ट द्वारा पैसा वसूली किया जा सकता है।
लोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप नीचे Learn more पर जाइये।
Learn more