Loan K Review

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना । Pradhanmantri Mudra Yojana

Mudra Loan

Table of Contents

Pradhan mantri mudra loan ।। Pradhan mantri mudra yojana in Hindi

मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(Mudra Yojana) के अंतर्गत छोटे-छोटे बिजनेसेस को दिया जाने वाला लोन है। यानी कि non-farming(गैर कृषि ) सेक्टर होना चाहिए और non-corporate (माइक्रो एंड स्माल उद्योग) होना चाहिए। इसमें जो लोन कर लिमिट है वह Rs 50000/- से Rs 1000000/- तक है। 

मुद्रा लोन(Mudra Yojana) में कितने प्रकार के लोन सरकार दे रही है तो सबसे पहले जो इसमें मैक्सिमम अमाउंट इन्होंने रखा है। 10 लाख तक का ही लोन आपको इस योजना के तहत मिलेगा। उससे ज्यादा का नहीं मिलेगा। इसमें तीन प्रकार का सरकार लोन दे रही है। पहला शिशु लोन है। दूसरा किशोर लोन। तीसरा तरुण लोन। 

शिशु लोन:-शिशु लोन  का मतलब हुआ कि वह बिजनेस है जिसमें लोन की जरुरत  Rs 50000/- तक का है।

किशोर लोन:-किशोर लोन यानी Rs 50000/- से Rs 500000/- तक का लोन लेते हैं किशोर लोन.

तरुण लोन :-तरुण Rs 500000/- से Rs 1000000/-  तक का बीच का लोन अगर आप ले रहे हैं तो तरुण के कैटेगरी में आएंगे। 

इसमें और किशोर लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस में नहीं लगता। लेकिन वहीं अगर आप तरुण के कैटेगरी में आते हैं। यानी कि Rs 500000/- से Rs 1000000/-  के बीच का अगर आपको लोन की रिक्वायरमेंट है तो आपको 0.5% अब्दुल लोन अमाउंट की प्रोसेसिंग फीस लगेगी। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:-Mudra loan Eligibility

सबसे पहले लोग यह बोलते हैं कि मेरा यह दुकान है। लोन ले ले तो हां, आप लोन ले सकते हैं। न्यू भी ले सकते हैं और एक्जिस्टिंग भी ले सकते हैं। रीपेमेंट पीरियड क्या रहेगा आपका तो 3 साल से लेकर 5 साल के बीच में यानी लोन  3 साल तक का मिलता है और मैक्सिमम 5 तक । मुद्रा लोन(Mudra Yojana) प्राप्त करने के लिए कौन से लोग एलिजिबल हैं। क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, किस किस को लोन मिलेगा। इसके बारे में आइए जानते हैं। अगर आप एकदम इनिशियल स्टेज का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है। क्या और कोई काम करना चाहते हैं? इसमें क्या-क्या रिक्वायरमेंट पड़ेगी। मशीनरी अगर आप ले रहे हैं। कोई छोटा मोटा तो उसका कोटेशन चाहिए होगा और किसी भी प्रकार का अगर आपने खरीदारी की है तो उसका इनवॉइस आपको देना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आपने किसी से परचेस किया जिसमें सप्लायर से तो उसका डिटेल भी आपको देना पड़ेगा कि आप किस से खरीद रहे है ।

इसमें आपका किशोर ज्यादा प्रचलन में है। किशोर में Rs 500000/- तक का लोन मिलता है। अगर आप इस स्माल स्केल में बिजनेस करना चाहते हैं तो Rs 500000/-  तक का लोन मिलेगा। किशोर कैटेगरी में उन लोगों के लिए लोन का प्रोविजन है जो एक्जिस्टिंग बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं। जैसे अगर आपने एक दुकान खड़ा किया, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि हम दूसरा दुकान भी करें या अगर आप गाड़ी का काम कर रहे थे। कमर्शियल गाड़ी का आपको लेने का मन है कि हम दूसरा गाड़ी भी ख़रीदे,  तो  उस केस में आप चाहे तो इसे लोन को ले सकते है। मुद्रा लोन(Mudra Yojana) किसी भी प्रकार की सब्सिडी(mudra loan subsidy) नहीं है।

मुद्रा योजना (Mudra Yojana loan scheme)के लाभ :-

महिलाओ को मुद्रा लोन(Mudra Yojana) आसानी से मिल जाता है। 

महिलाओ को आसानी से मुद्रा लोन(Mudra Yojana) मिल जाता है। 

यदि आप मुद्रा लोन(Mudra Yojana) आसानी से लेना चाहते है तो अपने घर की किसी भी महिला के नाम पर अप्लाई करे। लोन जल्दी और आसानी से मिल जाएगा। अक्सर देखा गया है 100 लोगो को यदि लोन मिला है तो उसमे 75% रेश्यो महिलाओ का है , क्योकि सरकार महिला शशक्तिकरण की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है।

मुद्रा लोन(Mudra Yojana) किस संस्था से लिया जा सकता है ?

मुद्रा लोन(Mudra Yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज: – (Doucument required for Mudra Loan in hindi)

शिशु लोन के लिए जयादा डॉक्यूमेंट की जरूररत नहीं पड़ेगी। सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ। लेकिन किशोर लोन और तरुण लोन के लिए निचे दिए गए डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी।

आवश्यक दस्तावेज:
पहचान प्रमाणपहचान पत्रपैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / मतदाता/ आधार कार्ड
पता प्रमाणपासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / उपयोगिता बिल / बैंक विवरण / बैंक खाता पासबुक (अपडेट किया गया और 2 महीने से अधिक पुराना नहीं) )
स्वामित्व प्रमाणअनुबंध प्रति / बिजली बिल / शेयर प्रमाण पत्र के साथ रखरखाव बिल / नगर कर बिल / शेयर प्रमाण पत्र
व्यापार निरंतरता प्रमाण / कार्यालय पता प्रमाण / कंपनी केवाईसीदुकान स्थापना प्रमाण पत्र / कर पंजीकरण-वैट / सेवा कर / जीएसटी पंजीकरण/कंपनी पैन कार्ड 
फर्म संविधान (फर्म कॉन्स्टिटूशन )एमओए , एओएपार्टनर शिप डीड, जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र, कंपनी पैन कार्ड 
वित्तीय(फाइनेंसियल )1. नवीनतम दो साल का वित्तीय (बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस , अचल संपत्ति, डेप्रिसिएशन,, सभी अनुसूची 2. नवीनतम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट।
बैंकिंगपिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (बिजनेस अकाउंट्स)
ऑफिस एड्रेस प्रूफ/ कंपनी केवाईसीदुकान और स्थापना प्रमाणपत्र/कर पंजीकरण-वैट/सेवा कर/जीएसटी पंजीकरण

मुद्रा लोन(Mudra Yojana) प्रोजेक्ट रिपोर्ट।। Mudra loan project Report

प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपको लेना ज्यादा जरूरी है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट में यह सारी चीजें होती हैं। यह बेसिकली चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी सेक्रेट्रीज के माध्यम से ही किया जा सकता है। कोई भी पर्सनल आदमी  नहीं बना सकता हो गया। इसमें आपका  तरुण लोन  में Rs 1000000/- तक का लोन सैंक्शन हो सकता है, लेकिन उसके लिए कुछ क्राइटेरिया है। उसको फॉलो अप करना होगा। 

दूसरी बात कि आप उसके अलावा अगर आप किसी भी स्पेशल कास्ट कैटेगरी में आते  हैं तो आपको उसका सर्टिफिकेट भी देना होगा। इसमें बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट के वह आपको लोन नहीं देगा। नहीं तो प्रोजेक्ट रिपोर्ट जरूर बनाइए प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपका बनना चाहिए और मैं आपको बताऊं। बहुत सारे लोगों को लोन(Mudra Yojana) इसलिए नहीं मिलता है क्योंकि उनका प्रोजेक्ट रिपोर्ट उस लायक ही नहीं होता। इसके पीछे रीजन यही है कि हम बैंक के क्राइटेरिया और स्टैंडर्ड के हिसाब से अपने डाक्यूमेंट्स नहीं फुलफिलमेंट कर पाते हैं। इसलिए बैंक वाले आपके लोन को रिजेक्ट कर देते हैं। आपको एक ढंग का प्रोजेक्ट रिपोर्ट जरूर लेकर जाना  बहुत ही जरूरी।

बाकी क्या मुद्रा लोन(Mudra Yojana) के लिए भी इंटरेस्ट पेमेंट करना पड़ता कि क्या यह टर्म  लोन  जैसा ही है । इसमें भी आपको बैंक को इंटरेस्ट देना होगा। यह अलग अलग बैंक का रेट अलग अलग हो सकता है। 

क्या इसके लिए सिक्योरिटी की जरुरत है। किसी भी प्रकार का क्वालिट्रोल जरूरी है। सरकार ने कहा है किसी भी प्रकार का कोई क्वालिट्रोल या सिक्योरिटी जरूरी नहीं है। 

आइये जानते है कुछ इंडस्ट्रीज के बारे में जिन्हे मुद्रा लोन मिल सकता है। 

ट्रांसपोर्ट और सर्विसेस :-

आपको मुद्रा लोन(Mudra Yojana) ट्रांसपोर्ट से रिलेटेड व्यापार करने के लिए भी मिलता है। अगर आप तो फोटो मशीन खरीदना चाहते हैं। बैटरी रिक्शा वगैरह हो गया। इस पर काम अगर आप करना चाहते हैं। टैक्सी हो गया। थ्री व्हीलर हो गया। ट्रैक्टर वगैरह हो गया तो आप जरूर इस लोन का लाभ उठाइए, सेकंड हो गया। इसमें आपका कम्युनिटी है। सोशल एंड पर्सनल सर्विस एक्टिविटी जैसे अगर आपको ब्यूटी पार्लर ओपन करना चाहते। कुछ लोग क्वेश्चन होता है कि सर मैं ब्यूटी पार्लर तो यहां पर ब्यूटी पार्लर जिम बुटीक टेलर का दुकान खोलना है। ड्राई क्लीनिंग का काम करना है। मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करना है। आपका फोटो कॉपी का अगर आपको काम करना है। मशीन का दुकान खोलना है। आपको कुरियर का एजेंट आगरा बनना चाहते हैं तो आप मुद्रा लोन(Mudra Yojana) से लोन लीजिए हो गया।

फ़ूड प्रोडक्ट से समबन्धित :-

इसमें आपका फूड प्रोडक्ट्स जैसे कि इसमें अगर आप किसी भी प्रकार का एक्टिविटी कर रहे हैं। लेट से पापड़ बना रहे हैं। अचार बनाने एक्टिविटी कर रहे हैं। लेट से पापड़ बना रहे हैं। अचार बनाने प्रोड्यूस प्रिजर्वेशन एंड रूरल लेवल छोटा-मोटा काम कर रहे हैं। मिठाई का दुकान है आपका या कुछ फूड स्टॉल अगर आप ओपन करें। 

टेक्सटाइल से सम्बंधित :-

इसमें आपका टेक्सटाइल एक्टिविटी जैसे हैंडलूम हो गया। पावर लूम हो गया आदि एक्टिविटी हो गया। इस प्रकार का काम अगर आप कर रहे हैं या ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी का काम अगर आप कर रहे हैं। प्रिंटिंग वगैरह का काम कर रहे हैं। डिजाइनिंग का काम अगर आप कर रहे हैं। ट्रेड एंड शॉपकीपर। 

माइक्रो एंटरप्राइज से सम्बंधित :-

माइक्रो एंटरप्राइज ओपन करना चाहते हैं और उसके लिए आपको मशीन चाहिए। जैसे लेथ मशीन हो गया। इत्यादि स्टेट मशीन अगर आपको चाहिए होता है तो आप यहां से लोन ले सकते। इसके अलावा एग्रीकल्चर के अलाइड सर्विसेज ऐसे हैं। लेट्स एग्जांपल के तौर पर बोलूं आपको पीसी। मछली पालन पोल्ट्री लाइव स्टॉक देरी हो गया। फ्री हो गया। एग्री बिजनेस सेंटर आपको मुद्रा लोन में लोन मिल सकता है। मैं बात करता हूं कि लोन के लिए कैसे अप्रोच करें। क्या तरीका हो सकता है। देखिए

किसी भी स्कीम के तहत अगर आप लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक प्रोफेशनल वे में जाना हुआ आपको डॉक्यूमेंट के मामले में तैयारी करके जाना होगा। आपको एक डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर जाना ही होगा। बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बैंक लोन नहीं देती है। इसके लिए आपको चाहिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट।  डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में काफी समय लगता है। 

ऑनलाइन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन अप्लाई यहाँ करे(Mudra loan online apply) :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Mudra Yojana)

.

मुद्रा लोन में कितने प्रकार के लोन सरकार दे रही है ?

तीन प्रकार का सरकार लोन दे रही है। पहला शिशु लोन है। दूसरा किशोर लोन। तीसरा तरुण लोन।

क्या महिलाओ को मुद्रा लोन से मिल जाता है?

जी हाँ ,महिलाओ को मुद्रा लोन पुरुषो की तुलना में आसानी से मिल जाता है।

मुद्रा योजना क्या लाभ है ?

1:-मुद्रा लोन बिना सिक्योरिटी या कोलेट्रल फ्री होता है।
2:-मुद्रा लोन के तहत मिलाने वाले शिशु लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाता है।
3:-मुद्रा लोन के तहत मिलाने वाले किशोर लोन और तरुण लोन पर सिर्फ 0.50 % प्रोसेसिंग फीस लगता है जो की बहुत काम है।
4:-मुद्रा लोन ३ साल के लिए मिलता है जिसे बडा कर 5 साल किया जा सकता है।

मुद्रा लोन किस संस्था से लिया जा सकता है ?

1:-पब्लिक बैंकों (PSU) के द्वारा।
2:-प्राइवेट या निजी बैंक के द्वारा।
3:-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Rural Region Banks) के द्वारा।
4:-सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) के द्वारा।
5:-माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं(Micro Finance co.) के द्वारा।
6:-गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFC’s) के द्धारा।

मुद्रा लोन में कितना लोन मिलता है ?

मुद्रा लोन में Rs 50000 से लेकर Rs 1000000 तक लोन मिलता है।

शिशु लोन में कितना लोन ले सकते है ?

शिशु लोन जिसमें Rs 50000/- तक का लोन ले सकते है।

किशोर लोन में कितना लोन ले सकते है ?

किशोर लोन में Rs 50000/- से Rs 500000/- तक का लोन लेते हैं।

तरुण लोन में कितना लोन ले सकते है ?

तरुण लोन में Rs 500000/- से Rs 1000000/- तक का बीच का लोन आप ले सकते है।

कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉग :-

पर्सनल लोन इन इंग्लिश
बिज़नेस लोन इन हिंदी
होम लोन की जानकारी हिंदी में।
बिज़नेस लोन की जानकारी हिंदी में
कार लोन की जानकारी हिंदी में

पेटीऍम से लोन कैसे ले

Exit mobile version