ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

जब आपके क्रेडिट कार्ड के साथ ही और उसी के अंतर्गत एक क्रेडिट कार्ड आपके किसी परिवारजन को दे दिया जाता है तो ये ऐड ऑन कार्ड कहलाता है। 

ये सामान्य कार्ड की तरह काम नहीं करता बल्कि आपके मुख्य कार्ड के अंतर्गत ही रहता है। 

अर्थात आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट इस कार्ड के लिए भी प्रयुक्त होती है। 

इस कार्ड की न अलग से कोई क्रेडिट लिमिट होती न कोई अलग से स्टेटमेंट नहीं आता है। .

उसके द्वारा किए गए खर्चे से मुख्य कार्ड के स्टेटमेंट में ही दिखाए जाते हैं। 

उनका भुगतान भी मुख्य कार्ड धारक को ही करना होता है। 

दूसरे शब्दों में एक तरह से ये मुख्य कार्ड का एक एक्सटेंशन होता है। 

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करे ? जानने के लिए नीचे Learn more  पर जाए।