मशीन खरीदने के लिए पैसा की जरुरत है। तो आप बैंक और NBFC से लोन फाइनेंस करा सकते है। आजकल बैंक और फाइनेंस कंपनी मशीन खरीदने के लिए(Machinery loan for msme) आप को लोन दे रही है। जिसे हम मशीनरी लोन कहते है।
मशीनरी लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?
बैंक के पास मशीन डीलर की लिस्ट होती है। यदि आप उन लिस्टेड मशीन डीलर के यहाँ मशीन लेते है तो बैंक आपको और आसानी से लोन दे देता है। जिसमे आपको मशीन पर मिलाने वाले ब्याज और लोन अमाउंट में काफी सहूलियत मिलता है। यदि बैंक के नॉन लिस्टेड कंपनी की मशीन खरीदते है तो हो सकता है बैंक आपको लोन अमाउंट कुछ काम देगा और ब्याज कुछ बढ़ा सकता है।
मशीन खरीदने की लिए आपको पैसे आसानी से मिल जाता है। यह महज ४ दिन का प्रोसेस होता है। ४ दिन में लोन डिस्बर्स हो जाता है। कुछ बैंक मशीन मूल्य का 80% तथा कुछ बैंक मशीन मूल्य का 100% लोन देते है। यह बैंक की पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है।
मशीनरी लोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।