अचानक कर्ज लेने की जरुरत पड़ गई आपको ?  कौन सा लोन सही रहेगा ?  सेक्‍योर्ड लोन या अनसेक्‍योर्ड।  क्‍या है इनमें अंतर ?

सिक्योर्ड लोन या अनसेक्‍योर्ड लोन 

इस बात पर निर्भर करती है की आपको किस उदेश्य के लिए लोन लेना है।

सिक्योर्ड लोन 

सेक्‍योर्ड लोन यानी सुरक्षित कर्ज. सेक्‍योर्ड लोन में बैंक किसी संपत्ति को मॉर्गेज (गिरवी) रखकर लोन देता है. सेक्‍योर्ड लोन में कस्‍टमर को हमेशा बैंक को किसी गारंटी या संपत्ति (Asset) देनी होती है. जैसे अगर आपने घर खरीदने के लिए होम लोन लिया है, तो मकान के कागजात पर बैंक का अधिकार तब तक रहेगा, जब तक कि आप सारा होम लोन चुका न दे

अनसेक्‍योर्ड लोन

अनसेक्‍योर्ड लोन यानी असुरक्षित कर्ज. जब कोई लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है, तो वह अनसेक्योर्ड लोन होता है. इस लोन में कस्‍टमर से किसी तरह की गारंटी या कोलेटरल नहीं किया जाता है।

सेक्‍योड-अनसेक्‍योर्ड लोन में क्या अंतर है ?

सेक्‍योड-अनसेक्‍योर्ड लोन में क्या अंतर है ?

ज्यादा जानने के लिए Learn more  पर क्लिक करे।

सिक्योर्ड लोन कौन कौन से है ?

होम लोन  लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी कार लोन  गोल्ड लोन 

अनसेक्‍योर्ड लोन कौन कौन से है ?

पर्सनल लोन  बिज़नेस लोन समूह लोन 

सिक्योर्ड लोन में रेट ऑफ़ इंटरेस्ट कम होता है इसलिए सिक्योर्ड लोन लेना चाहिए।

अनसेक्‍योर्ड लोन में रेट ऑफ़ इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है तथा लोन चुकाने की अवधि कम होती है। 

सिक्योर्ड लोन या अनसेक्‍योर्ड लोन की जानकारी के लिए नीचे दिए गए Learn more पर क्लिक करे।