क्रेडिट कार्ड रखने के लिए कौन सी सावधानिया रखनी चाहिए ?

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, उसके पीछे वाले भाग पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए।  

क्रेडिट कार्ड के पिन को कभी लिख कर कही ना रखे, इसे याद कर के रखे। 

क्रेडिट कार्ड को हमेशा अपने पास रखे, किसी पब्लिक प्लेस पर खुले में ना रखे। 

किसी को कार्ड की जानकारी फ़ोन पर ना  दे। 

किसी को कार्ड की जानकारी ईमेल पर ना दे। 

स्टेटमेंट की कॉपी ईमेल पर ही मंगवाए। 

पेमेंट ऑनलाइन करे। 

वित्तीय लेन देन की जानकारी आप खुद जांच करे, ताकि कोई गलत ट्रांसेक्शन ना हो सके। 

लोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।