Loankreview.com

लोन लेते समय कमाई का कितना हिस्सा रख सकते हैं EMI?

कमाई के साथ-साथ निवेश भी जरूरी है। 

हर हाल में 25-30 फीसदी तक पैसा  बचाएंगे तो कभी भी दिक्कत नहीं होगा। 

अगर आप अपनी जिंदगी में फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं करते हैं तो कितनी भी कमाई कर लें, उसका फायदा नहीं होगा। 

कमाई के साथ-साथ जरूरी है कि खर्च का हिसाब हो और कर्ज का भी हिसाब हो। 

आपकी कमाई में आपकी EMI कितनी है, और हर महीना कितना जमा करते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

मनी मैनेजमेंट के लिए कमाई, निवेश और EMI का गणित ठीक होना चाहिए. इससे आपकी जिंदगी हमेशा खुशहाल रहेगी और कभी भी कर्ज का बोझ परेशान नहीं करेगा। 

इनकम का कम से कम 10 फीसदी इमरजेंसी फंड में जमा होना जरूरी है. इस फंड का तभी इस्तेमाल करें जब यह बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो. इस फंड को भूल जाना बेहतर है। 

आपकी जितनी इनकम है उसका अधिकतम 40 फीसदी ही EMI होनी चाहिए। 

बैंक लोन के बारे में ज्यादा न्यूज़ और जानकारी के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।