किसान भाईयो के लिए दो पहिया और तीन पहिया वाहन खरीदने के लिए लोन। 

दो और तीन पहिया वहां जो की कृषि कार्य के लिए प्रयोग हो सके। उस पर लोन मिलेगा। 

जो कृषि, डेरी उद्योग, मछली पालन, मुर्गी पालन का व्यवसाय करता है, उसे ये लोन मिलेगा। 

 इस लोन को जो अप्लाई कर रहा है, उसके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

अप्लाई कर्ता  की उम्र 18 साल से ज्यादा हो। 

अप्लाईकर्ता के पास मिनिमम 2 एकड़ जमीन और 1 लाख रुपये सालाना इनकम हो। 

लोन अमाउंट एक लाख साठ हजार मिलेगा, इससे ऊपर लोन अमाउंट के लिए आपको प्रोएर्टी मॉर्गेज रखनी पड़ेगी। 

लोन की रीपेमेंट मंथली, तिमाही, छमाही, सालाना कर सकते है, 5 से 7  साल तक। 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के वेबसाइट या ब्रांच में जाकर इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।  

विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में जानने के लिए नीचे Learn more पर जाइये।