लोन लेते समय 6 बातो का ध्यान रखना चाहिए। 

आपके पास लोन लेने की जीतनी क्षमता हो, उतना ही लोन लेना चाहिए, जरुरत से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए। 

लोन हमेशा कम अवधि का लेना चाहिए। इसके दो फायदे हैं, पहला आपको कम ब्याज चुकाना होगा और दूसरा आप लोन से जल्द मुक्त हो जाएंगे।

EMI का समय पर भुगतान करे जिससे आपकी सिबिल ख़राब ना हो। 

लोन लेकर किसी शेयर या गलत जगह निवेश ना करे, यह बहुत ही रिस्की होता है। 

बड़े लोन पर इन्सुररेन्स जरूर कराये। ऐसा इसलिए करें कि किसी अनहोनी होने पर आपके परिवार के ऊपर कर्ज का बोझ नहीं हो

लोन डाक्युमेंट्स की जांच अच्छी तरह करें लोन लेने से पहले उसके टर्म और कंडिशन को ध्यान से पढ़ें।

पर्सनल लोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।