लोन गारंटर बनाने से पहले कुछ बाते जान लेना चाहिए। 

लोन लेते समय बैंक कुछ परिस्थियों में गारंटर मांगता है। 

आम तौर लोग अपने रिश्तेदार और दोस्त को गारंटर बनाते है।

किसी भी लोन लेने व्यक्ति का गारंटर बनना बहुत दायित्व वाला काम होता है।

बैंक की नजर में लोन लेने वाले व्यकित के साथ साथ गारंटर भी कर्जदार होता है,तथा उसकी सिबिल में भी रिपोर्ट होता है। 

लोन एग्रीमेंट पर लोन होल्डर के साथ साथ लोन गारंटर भी साइन करता है। 

यदि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं चुका पाटा है तो बैंक गारंटर पैर कानूनी कार्यवाही करता है। 

लोन समय पर ना चुका पाने पर लोन होल्डर और लोन गारंटर दोनों पर कार्यवाही की जाती है। 

लोन होल्डर को कह कर लोन पर इन्सुरेंस(बीमा) करवा देना चाइये। जिससे लोन होल्डर के न रहने पर लोन बीमा कंपनी चुकटा करेगी। 

लोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे  Learn more  परजाइये आप ।