लोन लेते समय इन्शुरेंस लेने के क्या फायदे है ? 

यदि आप किसी बैंक से लोन ले रहे है, तो उस लोन को कवर करने इन्शुरेंस जरूर ले।  

इन्शुरेंस ले लेने से आपकी फाइनेंसियल सिक्योरिटी इंश्योर हो जाती है। 

लोन को कवर करने के लिए इन्शुरेंस लेने से कई फायदे है। 

यदि आपके साथ किसी तरह के दुर्घटना होती है, ये इन्शुरेंस उस समय आप के परिवार का साथ देता है। 

इस इन्शुरेंस की मदद से आपका लोन आप के न रहने पर चुकाया जा सकता है। 

लोन लेते समय यदि आपने कोई प्रॉपर्टी कलेक्ट्रल रखी है इन्शुरेंस पर उसकी ओनरशिप आपके पास बनी रहती है। 

लोन पर इन्शुरेंस लेना RBI द्वारा कोई अनिवार्य नियम नहीं है। 

लोन पर इन्षुरेन्स लेने से आपका लोन सिक्योर हो जाता है। 

लोन के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे Learn more  पर क्लिक करे।