मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे बिजनेसेस को दिया जाने वाला लोन है। यानी कि non-farming(गैर कृषि ) सेक्टर होना चाहिए औरnon-corporate (माइक्रो एंड स्माल उद्योग) होना चाहिए। इसमें जो लोन कर लिमिट है वह Rs 50000/- से Rs 1000000/- तक है।
इसमें तीन प्रकार का सरकार लोन दे रही है। पहला शिशु लोन है। दूसरा किशोर लोन। तीसरा तरुण लोन।
पहला शिशु लोन जिस का मतलब हुआ कि वह बिजनेस है जिसमें लोन की जरुरत Rs 50000/- तक का है।