Loankreview.com

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन  योजना

मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे बिजनेसेस को दिया जाने वाला लोन है। यानी कि non-farming(गैर कृषि ) सेक्टर होना चाहिए औरnon-corporate (माइक्रो एंड स्माल उद्योग) होना चाहिए। इसमें जो लोन कर लिमिट है वह Rs 50000/- से Rs 1000000/- तक है।

इसमें तीन प्रकार का सरकार लोन दे रही है। पहला शिशु लोन है। दूसरा किशोर लोन। तीसरा तरुण लोन।

पहला शिशु लोन जिस का मतलब हुआ कि वह बिजनेस है जिसमें लोन की जरुरत  Rs 50000/- तक का है।

दूसरा किशोर लोन यानी Rs 50000/- से Rs 500000/- तक का लोन लेते हैं किशोर लोन।

तरुण Rs 500000/- से Rs 1000000/-  तक का बीच का लोन अगर आप ले रहे हैं तो तरुण के कैटेगरी में आएंगे।

मुद्रा लोन का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को विकसित करना है। सरकार इस योजना के माध्यम से सभी को स्व-नियोजित बनान चाहते है।

मुद्रा लोन नए उद्यमियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, इसमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी भी नहीं देनी पड़ती

किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े।  जब आपको लोन की जरुरत हो सीधे बैंक के स्टाफ से संपर्क करे। 

बैंक लोन के बारे में ज्यादा न्यूज़ और जानकारी के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।