PM स्वनिधि रोजगार लोन योजना क्या है ?
इस रोजगार योजना के तहत सरकार छोटे व्यापारियों को लोन दे रही है।
सरकार ने स्कीम के तहत छोटे व्यापारी जैसे रेहड़ी पटरी, स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार के लिए लोन दे रही है।
इस स्कीम के तहत शुरू में १००००/- रूपये का लोन देती है।
Learn more
यदि आप लोन चुकता कर देते है समय पर तो सरकार दूसरी बार इसका दोगुना लोन देती है।
इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए कोई गॉरन्टी की जरुरत नहीं पड़ती है।
आवेदन मंजूर होने के बाद तीन बार में लोन की रकम आपके कहते में साल दी जाती है।
Learn more
इस योजना के तहत लोन की राशि 1 वर्ष में EMI के रूप में चुकाई जाती है।
यह योजना 1 जून 2020 में शुरू की गयी थी।
विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में जानने के लिए नीचे LEARN MORE पर क्लिक करे।
Learn more