पीपीएफ पर लोन लेने के क्या नियम है ?

पीपीएफ पर आप पर्सनल लोन की तरह आप लोन उठा सकते है। 

पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म निवेश की एक योजना है, जिस पर 7.1% के हिसाब से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट लगता है। 

 इस योजना पर आपको ट्रिपल टैक्स बेनिफिट जमा, निकास और ब्याज तीनो पर टैक्स में छूट मिलता है। 

आप ने जिस वर्ष खाता खुलावाया है, उस वित्तीय वर्ष से लेकर 5 वे वित्त वर्ष के बाद  लेने के हकदार है। 

आपके पीपीएफ अकाउंट में जितना आउटस्टैंडिंग अमाउंट पड़ा होगा उसका 25% लोन उठा सकते है। 

पीपीएफ पर लोन 36  महीने के लिए होता है। जिसे आप हर महीने किश्त के रूप में जमा कर सकते है या एक मुश्त जमा कर सकते है। 

पीपीएफ पर लिए गए लोन पर आप 1% के हिसाब से ब्याज चुकाएंगे। 

समय से लोन नहीं चुकाने पर आपके पीपीएफ अकाउंट से लोन की राशि काट ली जायेगी। 

लोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।