लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी क्या है ? इसके फायदे क्या है ?

प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर इसके अगेस्न्ट लोन लेने को लोन अगेस्न्ट प्रॉपर्टी कहते है। 

कई बार अचानक आपको पैसो की जरुरत पड़ जाए तो तो प्रॉपर्टी लोन सबसे अच्छा विकल्प है।  

प्रॉपर्टी लोन में आपको लोन अमाउंट ज्यादा मिल जाता है। 

प्रॉपटी लोन में ब्याज की दर अन्य लोन की तुलना में कम होती है। 

यदि आप प्रॉपटी लोन काम समय के लिए लेते है तो EMI ज्यादा होती है। 

प्रॉपटी लोन एक सुरक्षित लोन होता है। 

बैंक लोन देने से पहले कस्टमर की आय, प्रॉपर्टी की कीमत और क्रेडिट हिस्ट्री को देखकर देता है। 

यदि समय पर लोन की क़िस्त नहीं चुका पाए तो प्रॉपटी आपके हाथ से निकल सकती है। 

विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में जाने के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।