लोन का बोझ कम करने के लिए ये 5 टिप्स अपनाये। 

आजकल सभी काम लोन लेकर लोग कर रहे है। 

आपकी हर छोटी बड़ी जरूरते पूरी करने के लिए बैंक लोन दे रहे है। 

जरुरत से ज्यादा कर्ज हो जाने पर जिंदगी तबाह हो जाती है। 

कमाई का अधिकतम 40% हिस्सा EMI होना चाहिए। 

अपने पास इमरजेंसी फण्ड का व्यवस्था कर के रखनी चाहिए। जिसे जरुरत पड़ने पर यूज किया जा सके।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने से बचे। 

EMI और क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर करे। 

बैड लोन का हिस्सा कम और गुड लोन का हिस्सा ज्यादा होना चाहिए।

गुड़ लोन और बैड लोन के बारे में जानने के लिए नीचे Learn more पर जाइये।