फिक्स्ड लोन इंटरस्ट रेट  VS  फ्लोटिंग लोन इंटरेस्ट रेट  

Loankreview.com

कौन सा लोन बेहतर है?

यदि आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो दो तरह के लोन इंटरेस्ट रेट ऑफर होता है।  फिक्स्ड लोन इंटरेस्ट रेट एंड फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट।

फिक्स इंटरेस्ट रेट में होम लोन लेते समय तय की गई ब्याज दर के हिसाब से लोन पर ब्याज दिया जाता है। 

फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट में सरकार, RBI और मार्केट के हिसाब से ब्याज की दर बढ़ती या कम होती रहती है।

आम तौर पर लोग होम लोन में फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट को चुनना पसंद करते हैं। 

समय-समय पर सरकार, आरबीआई द्वारा दी जाने वाली रियायत की वजह से इंटरेस्ट रेट काफी कम हो जाता है। 

अभी हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफा किये जाने के बाद बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी भी धीरे-धीरे अपनी ब्याज दरों में बढोतरी कर रही हैं।

फिक्स लोन रेट में आप बिना इएमआई या समय बढ़े टेंशन फ्री होकर अपना लोन चुका सकते हैं। 

बैंक लोन के बारे में ज्यादा न्यूज़ और जानकारी के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।