इस लोन में आपकी कार बैंक के पास गिरवी (हाइपोथेकेटेड) रखी जाती है. जब आप लोन चुका देते हैं तो बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेकर हाइपोथेकेशन खत्म कराया जा सकता है।
बैंक आपको नई कार खरीदने के लिए लोन देते हैं. आम तौर पर बैंक नई कार की कीमत का 85% तक लोन दे देते हैं।
नई कार के लिए लोन
यूज्ड कार खरीदने के लिए भी बैंक आपको लोन देते हैं. इसमें शर्त यह है कि कार तीन साल से अधिक पुरानी नहीं हो।