होम लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान , नहीं तो फस जाएंगे गलत।

होम लोन बंद कराते समय इन बातो को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, वरना आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ओरिजिनल पोर्पेर्टी पेपर बैंक से कलेक्ट कर ले। 

लोन क्लोज होने के बाद नो डुइस ( NO Dues ) सर्टिफिकेट बैंक से ले , जिससे बाद में दिक्कत ना हो। 

-ड्यूज सर्टिफिकेट’ आपको भविष्य में कानूनी मुश्किलों से बचाता है. यह सर्टिफिकेट सुनिश्चित करता है कि आने वाले दिनों में संबंधित होम लोन को लेकर कर्ज मुहैया कराने वाले संस्थान के साथ कोई विवाद नहीं है

होम लोन चुकता कर देने के बाद आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी प्रापर्टी से लिन हटा दी गई है. ग्रहण अधिकार हट जाने के बाद आप अपने संपत्ति के पूरी तरह से आधिकारिक हकदार हो जाते हैं.

नॉन-एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट हासिल कर लें .नॉन-एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट एक तरह का कानूनी कागजात है और ये घोषित करता है कि आपकी प्रापर्टी के खिलाफ किसी प्रकार का रजिस्टर्ड एन्कम्ब्रन्स यानी कर्ज बकाया नहीं है।

होम लोन चुकाने के बाद यह चेक कर लेना चाहिए कि आपका क्रेडिट प्रोफाइल अपडेट है या नहीं. अगर नहीं हुआ है।

घर का सपना पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग होम लोन लेते हैं. लेकिन घर के मालिक बनने का असली एहसास होम लोन चुका देने के बाद ही होता है।

बैंक लोन के बारे में ज्यादा न्यूज़ और जानकारी के लिए नीचे Learn more पर क्लिक करे।