होम लोन की EMI यदि समय पर नहीं चुकाई तो जानिये क्या होगा ?

Loankreview.com

हर इंसान को अपने घर से प्यार होता है, इसलिए घर की EMI सही टाइम पर देता है। 

किसी कारणवश यदि होम लोन की EMI टाइम से नहीं दे पाते तो आइये जानते है, बैंक आपके खिलाफ क्या एक्शन लेगा। 

होम लोन यदि आप समय पर नहीं चुका पाते है तो बैंक आपके सिबिल को रिपोर्ट करता है, जिससे आपके सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है। 

शुरुवात के कुछ महीने में बैंक आपको सूचित करता है , यह प्रक्रिया ३ महीने तक चलती रहती है। 

यदि 3 महीने तक आप लोन की EMI टाइम से नहीं देते है, तो बैंक आपको डिफाल्टर घोषित करा देता है।

बैंक इस तरह के लोन को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA ) की कैटेगरीज में रखता है। 

लोन लेते समय आप अपना घर गिरवी रखते है, जिसे बैंक SARFAESI Act, 2002 के तहत अपना पैसा रिकवर करना हुरु करता है। 

इसके बाद बैंक आपको लीगल का नोटिस भेजता है, जिसे 60 दिन के अंदर सेटल करना होता है। यदि आप नहीं करते है तो बैंक बिना कोर्ट के दखल के आपके माकन पर कब्जा कर लेता है। 

होम लोन कैसे अप्लाई करे ? नीचे Learn more  पर क्लिक करे।