Paytm personal loan-आज कल बैंक से लोन लेने के लिए आप का तमाम तरह की औपचारिकता करनी पड़ेगी। जिसमे पेपर वर्क से लेकर बैंक की भागदौड़ इत्यादि। भारतीय बाज़ार में लोन के लिए तमाम ऑप्शन मौजूद है। बैंक और फाइनेंस कम्पनीया आपको आसान और सस्ते व्याज पर लोन दे रही है। लेकिन तमाम तरह की औपचारिकता से बचना चाहते है तो आपके पास और भी ऑप्शन मौजूद है। जिससे आप लोन आसानी से ले सकते है। आजकल भारतीय बाजार में तमाम लोन एप्प मौजूद है जिससे आप २ मिनट्स के अंदर आप लोन ले सकते है। उनमे से एक पेटीएम एप्प है जिसके द्वारा आप लोन, क्रेडिट कार्ड, ओवर ड्राफ्ट (पेटीएम पोस्टपेड ) यूज कर सकते है।
Table of Contents
ऊपर दिए गए पिक्चर में आप देख सकते है पेटीएम आपको पर्सनल लोन(Paytm personal loan), क्रेडिट कार्ड, ओवर ड्राफ्ट (पेटीएम पोस्टपेड ) प्रदान करता है। आज हम आपको पेटीएम लोन के बारे में बतायंगे। कैसे आप पेटीएम से लोन अप्लाई करेंगे। यदि आपके मोबाइल में पेटीएम इस्टाल है। आप पेटीएम ओपन कीजिये और देखिये पर्सनल लोन(Paytm personal loan) कहा लिखा हुआ है चेक कीजिये। वहा जाकर आपको अप्लाई करना होगा।
यदि आपको पर्सनल लोन नहीं दिखाई दे रहा है तो उस कंडीशन में आप सर्च बार में जाकर personal loan लिखकर सर्च कर सकते है ,
पर्सनल लोन(Paytm personal loan) सर्च करने के बाद जैसे ही आपको पर्सनल लोन दिखाई दे। आप उस पर क्लिक कर सकते है। जिससे आगे का प्रोसेस आप लोन अप्लाई करने के लिए स्टार्ट कर सकते है।
अब आपके सामने बेसिक डिटेल्स वाला स्क्रीन ओपन हो जाएगा, जिसमे आप बेसिक डिटेल्स फील करेंगे जिसमे आप पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, नाम और ईमेल आईडी फील करेंगे। ये सभी डिटेल्स फील करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करके प्रोसेस कर देंगे।
अब आपको एडवांस डिटेल्स भरना होगा जिसमे आप को बताना होगा की आप जॉब करते है या बिज़नेस करते है या कुछ भी नहीं करते है। यद् रही ऊपर वाले स्क्रीन में आप या तो salaried या self employeed का ऑप्शन चुनेगें तभी आपको लोन(Paytm personal loan) मिलेगा। तीसरा विकल्प चुनने लोन नहीं मिलेगा।
इसमें आप अपना नाम , वार्षिक आय, माता और पिता का नाम भरना होगा। ये सभी डिटेल्स भरने के बाद जैसे ही confirm बटन पर आप क्लिक करेंगे। आगे का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
एडवांस डिटेल्स भरने के बाद जैसे ही confirm बटन पर आप क्लिक करेंगे लोन अमाउंट चेक की प्रकिया शुरू हो जाएगी और आपके सामने लोन अमाउंट(Paytm personal loan) आपको दिख जायेगा की आप को अधिकतम कितना लोन अमाउंट मिल जायेगा। यह लाओं अमाउंट आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है ,जितना ही आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा आपको लोन अमाउंट(Paytm personal loan) उतना ही अच्छा मिलेगा। आपको Paytm personal loan से अधिकतम Rs 2 लाख तक का लोन अमाउंट मिल सकता है।
एक बार लोन अमाउंट का अप्रूवल आने के बाद आप चाहे तो लोन अमाउंट अपने हिसाब सकते है। इस डील में आपको सभी ऑफर डिटेल्स दिए होते है जैसे की लोन अमाउंट, रेट ऑफ़ इंटरेस्ट, लोन पेमेंट करने की अवधि, प्रोसेसिंग फीस।
लोन ऑफर आने के बाद अब आपको अपनी KYC (पैन कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी ) और बैंक अकाउंट डिटेल्स भरना कर सबमिट करना है। इसके बाद PAYTM इस kyc और बैंक अकाउंट डिटेल्स को वेरिफाय करता है और साथ में एक सेलफी भी अपलोड करने के लिए बोलता है।
जैसे हे ये सारा प्रोसेस पूरा होगा कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा।
KYC, बैंक अकाउंट और सेल्फी अपलोड करने के बाद वेरफिकेशन के बाद आपके पास लोन एग्रीमेंट किट सबमिट करना होता है । जिसके बाद आपके अकाउंट में पैसा प्रोसेसिंग फीस काट कर के बाद क्रेडिट करा दिया जाता है। .
पेटीएम से लोन आसानी से मिल जाता है ये सभी प्रोसेस करने में मुश्किल से 5 मिनट्स का समय लगता है और किसी भी दिन आसानी से आपली कर कर सकते है। ज्यादा आपको भागदौड़ नहीं करना होगा। सिर्फ पेटीएम एप्प डोनलोड करके आपको ये सारा प्रोसेस पूरा करना होगा। और लोन 5 मिनट्स के अंदर आपके अकाउंट में क्रेडिट।
बैंक और फाइनेंस कम्पनी आपको सस्ते ब्याज पर लोन देती है , जबकिये लोन एप्प जैसे की पेटीएम द्वारा आप लोन लेते है तो आपको ज्यादा व्याज देना होगा। पेटीएम आपसे वार्षिक 28 % reducig रेट के हिसाब से देता है और प्रोसेसिंग फीस 3 % से लेकर 5 % पर देता है। जबकि बैंक का ब्याज दर 16 % से 20 % reducig रेट के बीच में होता है।
सिर्फ 5 मिनट्स के अंदर आप पेटीएम से लोन अप्लाई कर सकते है।
पेटीएम से लोन अप्लाई करने के बाद 2 मिनट्स के अंदर पैसा अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।
28 % Reducing वार्षिक
पेटीएम से अधिकतम Rs 2 लाख का लोन मिल सकता है।
Delhi Mahila Samriddhi Yojana-भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई… Read More
सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में देश के MSME सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के… Read More
क्रिकेट प्रेमियों के लिए वो पल हमेशा खास होते हैं जब भारत (IND) और पाकिस्तान… Read More
भारतीय वित्तीय क्षेत्र एक महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहा है, और loan market इस विकास… Read More
भारत में Digital Lending: एक Game-Changer हाल के वर्षों में, भारत में digital lending एक… Read More
Lakhpati Didi Yojana भारत लंबे समय से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत… Read More
This website uses cookies.