एजुकेशन लोन- Education Loan in Hindi-Education loan kaise le

क्या आप हायर एजुकेशन करना चाहते है?, क्या आप विदेश जाकर पढ़ाने के लिए लोन (Education loan for abroad studies) चाहते है ? क्या आपके पास या आपकी फैमिली के पास इतना पैसा नहीं है? जो कि आपके हायर एजुकेशन के लिए आपको पैसा दे सकें।  मैं आपको बता देना चाहता हूं इस समय हायर एजुकेशन के लिए भारत सरकार के सरकारी और प्राइवेट बैंक आप एजुकेशन लोन दे रहे हैं इस एजुकेशन लोन(student loans) के सहारे आप अपने हायर एजुकेशन को पूरा कर सकते हैं। अब हमें जाना होता(education loan kaise le) है। यदि आपको अपने हायर एजुकेशन के लिए बैंक से लोन लेना है तो उसको हम एजुकेशन लोन(education loan) बोलते हैं।

Education Loan in Hindi

एजुकेशन लोन-लोन अमाउंट :- Education Loan-Loan Amount(Education loan kaise le)

बैंक आपको अपनी पॉलिसी के हिसाब से लोन देता है यदि आपको ₹400000 तक लोन की रिक्वायरमेंट है तो उस स्थिति में बैंक आपसे कोई भी गारंटी वारंटी(education loan without collateral) नहीं लेता है।  यदि आप ४ लाख से ज्यादा लोन लेना चाहते हैं और ₹७५ 0000  से कम तो लोन लेने के लिए आपको  गारंटर की जरूरत पड़ेगी। 

यदि आपको ₹७५0000 से ऊपर का लोन लेना है तो आपको कोई एक प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ेगी बैंक के पास यह एजुकेशन लोन के लिए बैंक अपनी एक ऐसी होती है इसमें किसी भी बैंक को किसी भी व्यक्ति के लिए उसे बैंक से लोन लेना है तो वह ₹७५0000 लोन में अपनी एक प्रॉपर्टी बैंक के पास गिरवी रखना होगा। 

एजुकेशन लोन रेट ऑफ़ इंटरेस्टEducation loan interest rates

एजुकेशन लोन पर बैंक का जो रेट ऑफ़ इंटरेस्ट होता है वो ८% से १२% तक होता है। बैंक एजुकेशन प्रोफाइल के हिसाब से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट तय करता है।  जैसे जो बच्चे IIT निकालते है उनके लिए बैंक ७.५ % का ROI ऑफर करता है। 

एजुकेशन लोन चुकाने की अवधि :-

एजुकेशन कम्पलीट होने के बाद बैंक आपको लोन चुकाने के लिए ५ साल से लेकर ७ साल तक का समय देता है।  जो की पर्याप्त समय है। 

एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :- Education loan ke liye document

आपका  एडमिशन जिस  कॉलेज में या युनिवेर्सिटी में होता है, बैंक वह का आपसे डॉक्यूमेंट मांगता है और और उस डॉक्यूमेंट में जो के वक्त जो  फीस दिया होता है उस के हिसाब से बैंक आपके कॉलेज का  फीस पेमेंट करता है।  एजुकेशन लोन(Education loan kaise le) में आपको स्कूल के फीस  के साथ साथ आपको रहने खाने-पीने और आपके लैपटॉप इन सभी के हिसाब से अनुसार आपको लोन दे देता है और सिर्फ आपसे लोन का इंटरेस्ट लेता है जब तक आपकी पढ़ाई पूरी ना हो जाय। यदि  आप चाहे तो उसका इंटरेस्ट पार्ट आप पढ़ाई के दौरान दे सकते हैं या या पढ़ाई के बाद EMI के रूप में आप लोन पेय कर सकते है। यह आपको हर महीने इंस्टॉलमेंट के रूप में बैंक में जमा करना होता है पढ़ाई पूरी करने की 1 साल तक यदि आपको नौकरी नहीं मिली तो बैंक आपसे आपकी EMI स्टार्ट नहीं करता है 1 साल तक छूट  देता है कि आप 1 साल के बीच में कहीं नौकरी पाने के बाद आप की EMI  स्टार्ट कर देता है जिसे आप हर महीने पेमेंट करेंगे और होता है। 

आइए अब हम जानते हैं इसमें आपसे पेपर क्या क्या मांगता है।

1-आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड.
2-पासपोर्ट साइज फोटो.
3-एड्रेस प्रूफ (आधार, वोटर आईडी या बिजली बिल)
4-माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र।
5-हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी.
6-जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और कोर्स की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च का विवरण दिखाना होगा

एजुकेशन लोन चुकाने की अवधि :-

एजुकेशन कम्पलीट होने के बाद बैंक आपको लोन चुकाने के लिए ५ साल से लेकर ७ साल तक का समय देता है।  जो की पर्याप्त समय है।

अब सरकार ने विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन देने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरू किया है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है। 

Education loan kaise le:-

Vidyalakshmi Education Loan in Hindi Vidyalakshmi Education LoanGovernment student loans

कई छात्र पढ़ने में काफी होशियार होते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण वे आगे पढ़ने का सपना पूरा नहीं कर पाते. लेकिन अब ऐसे छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए केंद्र सरकार स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन (Education loan by government) दे रही है. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से जुड़ी हर जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर मिलती है. इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन(Education loan kaise le) के कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (सीएएफ) मौजूद है, जिसे भर कर छात्र स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन हासिल कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। 

13 बैंकों से ले सकते हैं लोन:-(Education loan kaise le)

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के पोर्टल को 13 बैंकों के साथ जोड़ा गया है. इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन(Instant loan for students) की 22 स्कीम पंजीकृत की है, यानी कि 22 तरह की लोन स्कीम में आप किसी का भी फायदा उठा सकते हैं. इन बैंकों में SBI, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक शामिल हैं. इतना ही नहीं पोर्टल पर स्कॉलरशिप की जानकारी उपलब्ध है. सरकार की इस पहल के बाद लोन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी जानकारी मिल रही है और उन्हें अब कहीं भटकना नहीं पड़ रहा है। 

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना(Vidyalaxmi education loan) के तहत कैसे मिलेगा लोन?

  • १ :- सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी  योजना के आधिकारिक website Apply for student loan https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/  पर जाना होगा। 
  • २:- वेबसाइट पर  जाकर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 
  • ३:- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर यूजर id और पासवर्ड मिलेगा। 
  • ४:- इस यूजर id और पासवर्ड की मदद से आप ऑनलाइन लॉगिन करेंगे। 
  • ५:- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए कॉमन एजुकेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा। 
  • ६:- लोन का आवेदन करते समय आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी जिसे आपको भरना होगा, उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। 

FAQ

एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन पोर्टल कौन सा है ?

ऑनलाइन एजुकेशन लोन के लिए विद्यालक्ष्मी योजना के आधिकारिक website https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाना होगा।

एजुकेशन लोन कितने बैंक देते है ?

13 बैंक एजुकेशन लोन देते है।

एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है ?

एजुकेशन लोन पर बैंक का जो रेट ऑफ़ इंटरेस्ट होता है वो ८% से १२% तक होता है। बैंक एजुकेशन प्रोफाइल के हिसाब से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट तय करता है। जैसे जो बच्चे IIT निकालते है उनके लिए बैंक ७.५ % का ROI ऑफर करता है।

बिना गारंटर , बिना कोलेट्रल एजुकेशन लोन कितना मिलता है?

बिना गारंटर , बिना कोलेट्रल एजुकेशन लोन Rs 40000 /- तक मिलता है।

कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉग :-

एजुकेशन लोन इन इंग्लिश

Leave a Comment

इलेक्ट्रिक कार पर लोन ऑफर। छोटे व्यापार के लिए कौन कौन से सरकारी लोन योजनाए है? पीपीएफ पर लोन लेने के क्या नियम है ? PM स्वनिधि रोजगार लोन योजना क्या है ? पर्सनल Vs क्रेडिट कार्ड। कौन बेहतर है ? बैंक का लोन नहीं चुकाया तो बैंक क्या कर सकता है? बैंक से लोन लेने पर गारंटर की क्या जिम्मेदारी होती है? ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? लोन लेने वाले व्यक्ति के मौत हो जाने पर बकाया भुगतान कौन करता है ? लोन गारंटर बनाने से पहले कुछ बाते जान लेना चाहिए। नहीं तो फस जायेगे आप।